Suresh Raina ने शाहिद अफरीदी को सरेआम किया ट्रोल, कहा- मैं शाहिद अफरीदी नहीं....

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडियन महाराजा की टीम से खेल रहे रहैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वे शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही फील्डिंग में भी वे अपने पुराने रंग में दिखे हैं। हाल ही में सुरेश रैना ने इंडियन महाराजा की तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 49 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

IPL में वापसी पर किया गया सवाल

वहीं मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सुरेश रैना (Suresh Raina) से एक सवाल किया गया तो उसका जवाब सुनकर रैना के साथ वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा। आपको बता दें कि, सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

हालांकि उसके बाद जब उन्हें IPL ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला फिर जाकर उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वहीं जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके IPL में कमबैक को लेकर सवाल किए गए तब सुरेश रैना (Suresh Raina) का जवाब सुनकर सभी ने ठहाके लगाने शुरु कर दिए। दरअसल उनसे जब पूछा गया कि, आप LLC में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में हर कोई चाहता है कि आप IPL में फिर से कमबैक करें।

ALSO READ: David Warner दिखे अलग अंदाज में, मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते आए नजर, देखिए वीडियो

सुरेश रैना का मजेदार जवाब

वहीं इस सवाल के जवाब में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी काफी मजेदार बात कही। सुरेश रैना ने कहा कि, “मैं सुरेश रैना हूं…शाहिद अफरीदी नहीं हूं। संन्यास ले चुका हूं।” आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और उसके बाद फिर से उन्होंने वापसी भी की थी और लंबे समय तक क्रिकेट भी खेले थे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हालांकि सुरेश रैना (Suresh Raina) का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन उनकी टीम इंडियन महाराजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक टूर्नामेंट में खेले गए 4 मुकाबले में इंडियन महाराजा ने महज 1 मुकाबले अपने नाम किए हैं वहीं 3 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं LLC की अंकतालिका में इंडियन महाराजा सबसे आखिरी पायदान पर है।

ALSO READ:IND vs AUS: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग, कप्तान पांड्या जताएंगे भरोसा!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *