टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। वहीं इस बीच टीम इंडिया के लिए एक नई सीरीज की भी घोषणा हो चुकी है। दरअसल टीम इंडिया के आगामी सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इसके तहत टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने वाली है जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले होगी। इस टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के हाथों में ही टीम की कमान होगी।
इस टीम के खिलाफ है टी20 सीरीज
टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। आयरलैंड की बोर्ड ने टीम इंडिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज का ऐलान किया है। लगातार दूसरे साल में ऐसा हो रहा है जब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। साल 2022 में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी।
आयरलैंड क्रिकेट ने BCCI का किया धन्यवाद
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान होने के बाद आयरलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने BCCI को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि,
“हम BCCI का इसके लिए धन्यवाद करते हैं। साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का भी शुक्रिया करते हैं जो वर्ल्ड कप क्वालीफायर की अनिश्चितताओं को देखते हुए थोड़े लचीलापन दिखाया। दरअसल इन मुकाबले को शेड्यूल करना काफी मुश्किल था, लेकिन ऐसा हो गया और इसकी पुष्टि करते हुए हमें खुशी हो रही है।”