बॉलीवुड की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कम कलेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। वही साउथ इंडियन फिल्में एक पर एक नया इतिहास रच रही है। बॉलीवुड की कमजोर फिल्मों के कारण हिंदी भाषी दर्शकों में भी साउथ इंडियन सिनेमा का क्रेज जोर पर है। ऐसे में बॉलीवुड दर्शकों को कई साउथ इंडियन फिल्मों के सीक्वल का इंतजार है। आइए जानते हैं कौन सी है यह सुपरहिट फिल्में।

साउथ की फिल्मों का बोलबाला

बॉलीवुड की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। जहां बड़े बजट की कई हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धारा शाही होती नजर आई। वही दक्षिण भारतीय फिल्में ऑस्कर तक पहुंच गई। मलयालम तेलुगु कन्नड़ और तमिल फिल्मों का हिंदी दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में कई दक्षिण भारतीय फिल्मों के सीक्वल का हिंदी भाषी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इनमें पोन्नियिन सेल्वन भाग-2, पुष्पा: द रूल, कांतारा 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। साथ ही रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टार फिल्म आर आर आर का सीक्वल भी कतार में हैं। जिनमें कुछ फिल्में ऐसी भी है जो कुछ साल पहले हिंदी में आकर हिट हुई और उनके रिमेक भी बने। इनके सीक्वल भी हिंदी में आने को तैयार हैं। ऐसे में बॉलीवुड के सामने साउथ का चैलेंज लगातार बढ़ता जा रहा है। आइए एक नजर उन साउथ इंडियन फिल्मों के सीक्वल पर डालते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

Also Read: मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, तो हेले मैथ्यूज पर हुई डबल अवार्ड की बारिश, ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ और पर्पल कैप के साथ इतने हुई पैसों की बरसात

1. पुष्पा: द रुल : साल 2022 में आई अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा धरा इसके सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल नजर आएंगे। साथ ही कई सरप्राइस किरदार भी मिल सकते हैं। जिसमें शाहरुख, सलमान और अजय देवगन से बातचीत की खबरें हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। खबरों की माने तो पुष्पा 2 का पहला टीजर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर आएगा।

2. पोन्नियिन सेल्वन भाग-2: 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है। इस फिल्म दक्षिण के चोल साम्राज्य के संस्थापक परिवार की कहानी दिखाई गई है। आपको बता दें कि निर्माता निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयम रवी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, कार्थी और तृषा नजर आएंगे।

3. जय भीम 2: 2021 में आई सूर्य स्टारर फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा जय भीम का सीक्वल भी कतार में है। इसकी पुष्टि करते हुए निर्माता राजशेखर पांडेयन ने कहा है कि हम वैचारिक रूप से जय भीम का सीक्वल फाइनल कर चुके हैं इसके लिए बहुत और शोध की आवश्यकता है। साथ हीअदालत तो जाने वाली कहानियों पर विचार हो रहा है।

4. इंडियन 2: 1996 में आई कमल हसन की एक्शन ड्रामा फिल्म इंडियन सुपर हिट रही। इंडियन 2 एक सेना नायक की कहानी है। इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी, सेनापती भ्रष्ट व्यवस्था के विरुद्ध लड़ाई की नई कहानी देखने को मिलने वाली है। सीक्वल में रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल और गुलशन ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगें

5. कैथी 2: शुक्रवार को अजय देवगन की फिल्म भोला रही है जो कैथी का सीक्वल है। निर्माता लोकेश कनगराज ने थलपति 67 का शूट पूरा होने के बाद कैथी 2 शुरू करने की योजना बना रहे हैं। संभावना यही है कि सूर्या ही फिल्म में नजर आएंगे।

Also Read: मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, तो हेले मैथ्यूज पर हुई डबल अवार्ड की बारिश, ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ और पर्पल कैप के साथ इतने हुई पैसों की बरसात

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *