31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के सोलवे सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग में युवा से लेकर सीनियर खिलाड़ी तक अपना दमखम दिखाने के लिए बेकरार है। आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका भविष्य आईपीएल तय करेगा।

आईपीएल 2023 में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाकर सभी खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। इस बात पर उमेश यादव ने भी मुहर लगाई है। बता दें कि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे उमेश यादव

हालहीं में उमेश यादव ने कहा कि, जैसे मैंने पहले ही कहा कि, विश्वकप हर 4 साल में आता है और मैं उस समय तक खेलता रहूंगा या नहीं इसको लेकर मैं आश्वास्त नहीं हूं। ऐसे में मैं इस सीजन में दमदार खेल दिखाना चाहता हूं ताकि मुझे 4 साल का इंतजार ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि, यह उनका आखिरी वर्ल्डकप है और इसी वजह से वह टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। उमेश यादव ने कहा कि, मुझे आईपीएल में मौका मिलेगा और अगले चार साल इंतजार करने की बजाय इस बार ही मुझे भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल जाएगी।’

Also Read: BCCI का चला चाबुक, इन 12 खिलाड़ी से फ्रेंचाइजी नहीं करा पाएंगी प्रेक्टिस, वर्ल्डकप को देखते लिया गया फैसला

“यह मेरा आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा”

उमेश यादव ने आगे कहा कि, यह चीज मेरे दिमाग में चल रही है। वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार आता है और मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मैं आईपीएल में अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा उम्मीद करता हूं कि मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकता हूं क्योंकि यह मेरे लिए 4 सालों के बाद ही आएगा।

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए 56 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 168 विकेट लिए हैं। इसी के साथ वो 75 वनडे मैचों में 106 विकेट ले चुके हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 9 टी 20 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में उन्होंने अभी तक 133 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 135 विकेट लिए हैं।

Also Read: BCCI का चला चाबुक, इन 12 खिलाड़ी से फ्रेंचाइजी नहीं करा पाएंगी प्रेक्टिस, वर्ल्डकप को देखते लिया गया फैसला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *