भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे वक्त बाद अपनी खोई हुई फॉर्म में वापसी की है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी की तस्दीक की। अब खिलाड़ी आईपीएल 2023 के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 31 मार्च से शुरु होने जा रहे टूर्नामेंट से पहले किंग कोहली ने अपने कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर बात की है।
क्यों दिया था कप्तानी से इस्तीफा?
बता दें कि आईपीएल 2021 के बाद धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ये फैसला उस वक्त लिया था जब वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। अब खिलाड़ी ने अपने कप्तानी छोड़ने के फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका खुद पर से भरोसा उठ गया था।
विराट कोहली ने कहा कि,
“जिस समय मेरी कप्तानी का कार्यकाल समाप्त हो रहा था, ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुद पर ज्यादा भरोसा नहीं था। इसे लेकर मेरे अंदर कोई जज्बा नहीं बचा था। वह हालांकि मेरा अपना नजरिया था, एक व्यक्ति के तौर पर मैं खुद से कह रहा था कि मैंने काफी उतार-चढ़ाव झेले हैं अब इसे और नहीं संभाल सकता हूं।“
प्रतिष्ठा खोने का सताने लगा था डर!
इस दौरान खिलाड़ी ने बताया कि उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे थे। उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।
इस विषय में बात करते हुए पूर्व आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने कहा कि,
“मैंने लंबे समय से खेल रहा हूं ऐसे में मुझे अच्छे प्रदर्शन को लेकर खुद को लगातार याद दिलाने की जरूरत होती हैं। यहां तक की टीम के युवाओं के पास भी नया नजरिया होता है। कई बार मैं दबाव में रहा हूं, मेरे अंदर भी असुरक्षा की भावना रही है. मैंने अपने प्रदर्शन को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ने की कोशिश की है। मैं खुद से कहता था कि ‘ओह, मैं विराट कोहली हूं, मुझे हर मैच में प्रदर्शन करना है। मैं आउट होने का जोखिम नहीं उठा सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि,
“लेकिन युवा खिलाड़ी मेरे पास आकर पूछते थे कि ‘अपने गेंद को हिट क्यों नहीं किया?’ तब मुझे भी लगता था कि ‘वे सही है। मैं मैदान में इसके बारे में सोच ही नहीं पाया क्योंकि मेरे दिमाग में कुछ और बातें चल रही थी। मैं सोचता था कि लोग मेरी बल्लेबाजी को कैसे देख रहे है ऐसे में कई बार अपना नैसर्गिक खेल भूल जाता था।”
ALSO READ: WTC: विराट ने भारत को दिलाया WTC के फाइनल में एंट्री! अब इस तारीख को होगा टीम इंडिया फाइनल