WPL 2023: 'ये सिर्फ शुरुआत है..... हम मजबूती से वापसी करेंगे', मुंबई से मिली करारी हार के बाद बोलीं स्नेह राणा
WPL 2023: 'ये सिर्फ शुरुआत है..... हम मजबूती से वापसी करेंगे', मुंबई से मिली करारी हार के बाद बोलीं स्नेह राणा

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से मात दे दी है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में लॉरा वूलवार्ट और एश्ले गार्डेनर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

गुजरात ने 147 रन बनाए

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में लॉरा वूलवार्ट ने 45 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। वहीं एश्ले गार्डेनर ने 33 बॉल पर 9 चौके की मदद से 51 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा हरलीन देओल ने 31 रन बनाए।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी में जेस जोनासेन ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मेरीजान कप्प और अरुणधती रेड्डी ने 1-1 विकेट हासिल किए।

ALSO READ: IND vs AUS: मुंबई की गलियों में मौज लेते दिखे डेविड वॉर्नर, फैंस के साथ गली क्रिकेट का उठाया लुत्फ; देखें Video

गुजरात ने 11 रनों से दिल्ली को दी पटखनी

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में गुजरात के 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 18.4 ओवर में 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से ये मुकाबला गुजरात जायंट्स ने 11 रनों से जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी में मेरिजान केप्प ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए।

वहीं अरुणधती रेड्डी ने 25 और एलिस कैप्सी ने 11 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। एक वक्त मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था लेकिन आखिर में गुजरात के गेंदबाजों ने दिल्ली को जीतने नहीं दिया।

गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में किम गार्थ, तनुजा कंवर और एश्ले गार्डेनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं स्नेह राणा और हरलीन देओल ने 1-1 विकेट हासिल किए।

ALSO READ:IND vs AUS, PITCH REPORT: पहले वनडे में रोहित शर्मा के जगह कप्तान बने हार्दिक, पिच का बदला मिजाज, जानिए टॉस जीतकर क्या करेंगे फैसला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *