विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 15वां मुकाबला शनिवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला गया। इस मुकाबले में यूपी ने हरमनप्रीत कौर की टीम को 5 विकेट से मात दी। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस मैच में यूपी वॉरियर्ज ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऐसे में एमआई ने हैली मैथ्यूज़ की 35 रनों की दमदार पारी के दमपर 127 रनों का स्कोर तैयार किया। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्ज ने 19.3 ओवर में 129 रन बनाकर 5 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया।
यूपी के खिलाफ नहीं चला MI का जादू
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के तहत खेले गए इस मैच में मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी यास्तिका भाटिया मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वहीं, उनकी साथी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज़ ने 35 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।
इनके अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। वहीं, ईसी वॉन्ग ने चार चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रनों का निजी स्कोर तैयार किया। इसके अलावा टीम की कोई भी महिला बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। यूपी केघातक गेंदबाजी आक्रमण ने मुंबई की महिला बल्लेबाजों की अच्छे से क्लास ली।
यूपी के बल्लेबाजों ने ली मुंबई की क्लास
मुंबई द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं देविका वैद्य मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं, टीम की कप्तान एलीसा हैली सिर्फ 8 रन बना सकीं। इसके अलावा ताहिला मैक ग्रेथ ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। वहीं, ग्रेस हैरिस ने 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए।
मुंबई और यूपी के बीच खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। यूपी के बल्लेबाजों ने आखिरी पल तक हार नहीं मानी। दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने जुझारु पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। दीप्ति ने 13 और सोफी ने 16 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में ये मुंबई की पहली हार है।