WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आखिरकार RCB के हाथ एक जीत लगी है। इस बार RCB ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से पटखनी दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में RCB ने 18वें ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कनिका आहूजा ने 46 रनों की पारी खेली।

‘लगातार हार के बाद भी फैंस ने साथ दिया’

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में लगातार 5 मैच हारने के बाद छठे मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि,

“हाँ, ये मैच हमारे लिए एक वक्त काफी तनावपूर्ण था। हमने 7वें ओवर में कुछ विकेट गंवाए थे, यह थोड़ा नर्वस करने वाला था। लेकिन जिस तरह से कनिका और ऋचा ने खेला वह शानदार था। खासकर कनिका पर बहुत गर्व है। उनकी बैटिंग दिखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। वह जिस तरह का दृष्टिकोण रखती है।

कनिका एक 360 डिग्री खिलाड़ी है, जो भारतीय क्रिकेट में सबसे आम नहीं है। वास्तव में उससे और उसके विश्वास से प्रभावित हूं। यहां तक ​​कि जब हम अच्छी स्थिति में नहीं रहे हैं, तब भी भीड़ हमारे लिए दुआ कर रही थी। इस शानदार समर्थन के लिए वास्तव में खुश हूं। बहुत सी टीमों के पास पांच गेम हारने के बाद इतनी बड़ी संख्या में समर्थक नहीं होंगे।”

ALSO READ:WTC: विराट ने भारत को दिलाया WTC के फाइनल में एंट्री! अब इस तारीख को होगा टीम इंडिया फाइनल

135 पर ढेर हुई यूपी वॉरियर्स

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यूपी की तरफ से बल्लेबाजी में ग्रेस हैरिस ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

RCB की तरफ से गेंदबाजी में एलिस पेरी ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं सोफी डिवाइन और आशा शोभना ने 2-2 विकेट हासिल किए।

5 विकेट से आखिरकार RCB की जीत

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में यूपी वॉरियर्स के 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से निराश किया और वे शून्य के स्कोर पर पवेलियन चलती बनीं। वहीं मिडिल ओवर में कनिका आहूजा ने 30 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए।

ALSO READ:WPL 2023: DC ने RCB को 6 विकेट से दी मात, प्लेयर ऑफ द मैच बनीं जोनासेन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *