WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आखिरकार RCB के हाथ एक जीत लगी है। इस बार RCB ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से पटखनी दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में RCB ने 18वें ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कनिका आहूजा ने 46 रनों की पारी खेली।
‘हमने पॉजिटिव रवैया अपनाया’
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में यूपी को 5 विकेट से हराने के बाद RCB की तरफ से मैच फिनिश करने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने कहा कि,
“श्रेयंका को स्ट्राइक देना अच्छा था जब सिंगल की जरूरत थी। हम हर मैच में सकारात्मक रहे हैं लेकिन आज रवैया अलग था। हम अपनी पहली जीत के बाद वास्तव में अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य एक साझेदारी बनाना था और समीकरण प्राप्त करने योग्य था। अगर हमने बीच में समय बिताया तो हमें पता था कि हम लक्ष्य का पीछा करेंगे। हमने अपनी योजना पर अमल किया और तेज गेंदबाजों को मदद मिली। पिछले गेम में भले ही हम जीत नहीं पाए लेकिन हमें थोड़ा मोमेंटम मिला और हमने इस बारे में बात की कि हम एक व्यक्तिगत तौर पर बेहतर कैसे कर सकते हैं।”
135 पर ढेर हुई यूपी वॉरियर्स
महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यूपी की तरफ से बल्लेबाजी में ग्रेस हैरिस ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी में एलिस पेरी ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं सोफी डिवाइन और आशा शोभना ने 2-2 विकेट हासिल किए।
5 विकेट से आखिरकार RCB की जीत
महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में यूपी वॉरियर्स के 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से निराश किया और वे शून्य के स्कोर पर पवेलियन चलती बनीं।
वहीं मिडिल ओवर में कनिका आहूजा ने 30 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरकार अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाया।