WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से मात दे दी है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में लॉरा वूलवार्ट और एश्ले गार्डेनर ने अर्धशतकीय पारी खेली। एश्ले गार्डेनर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
‘हम पूरे ओवर तक बैटिंग नहीं कर पाए’
महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में गुजरात के हाथों 11 रनों से हार के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि,
“हमें लगा कि अगर हम पूरे ओवर बल्लेबाजी करते, तो हम वास्तव में हम जीत के लक्ष्य को पार कर सकते थे। गुजरात की टीम ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हम आज रात अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया और मुझे लगता है कि वे 20-25 रन कम थे। हमने ज्यादा विकेट नहीं लिए लेकिन हमने उन्हें काफी अच्छी तरह से रोक लिया।
जाहिर है अगर उनके हाथ में विकेट होंगे तो वे आखिरी ओवर में जरूर रन बनाएंगे। यह हमारे लिए सीखने का अच्छा मौका है। मैं खराब शॉट खेलकर आउट हुई। हमने बल्लेबाजी में मोमेंटम खो दी क्योंकि हम विकेट खोते रहे लेकिन इसका श्रेय गुजरात को जाता है। हमने हरलीन के बारे में थोड़ी बात की, वह थोड़ी ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी करती है। उसने गेंदों को सही क्षेत्रों में रखा और उसे इसका इनाम भी मिला।”
गुजरात ने 147 रन बनाए
महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में लॉरा वूलवार्ट ने 45 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। वहीं एश्ले गार्डेनर ने 33 बॉल पर 9 चौके की मदद से 51 रनों का योगदान दिया।
ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग, कप्तान पांड्या जताएंगे भरोसा!
गुजरात ने 11 रनों से दिल्ली को दी पटखनी
महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में गुजरात के 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 18.4 ओवर में 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से ये मुकाबला गुजरात जायंट्स ने 11 रनों से जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी में मेरिजान केप्प ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में किम गार्थ, तनुजा कंवर और एश्ले गार्डेनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।