भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया विरोधियों के खिलाफ सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब होगी।
रोहित की गैरमौजूदगी में किसको मिलेगा मौका?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने निजी कारणों से पहले मैच से ब्रेक लिया है। ऐसे में टीम की कमान धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। उम्मीद है कि टी20 सीरीज की तरह वनडे में भी पांड्या कामयाबी हांसिल करेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हर कोई जानना चाहता है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या किन दो प्लेयर्स पर भरोसा जताएंगे।
केएल राहुल चल रहे आउट ऑफ फॉर्म!
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ शुरु होने जा रही वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल, ईशान किशन और केएल राहुल को टीम का हिस्सा बनाया है। आंकड़ों के मुताबिक, ये तीनों बल्लेबाज एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। लेकिन केएल राहुल का मौजूदा प्रदर्शन फिलहाल सवालों के घेरे में है। दरअसल, पिछले कुछ वक्त से स्टार बल्लेबाज को विकेट पर संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में तय है कि कप्तान पांड्या स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शुभमन गिल और ईशान किशन पर भरोसा जता सकते हैं।
गिल और किशन पर भरोसा जताएंगे पांड्या
गौरतलब है कि शुभमन गिल और ईशान किशन इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और पारी की पहली गेंद से विरोधियों पर दवाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा है।
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तो किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई है। ऐसे में तय है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या शुभमन गिल और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं।