सुनील गावस्कर

आईपीएल 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरु होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी सत्र का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस सत्र का पहला मुकाबला मार्च के अंत  में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023के 16वें सीजन में 18 डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे।

इनमें सभी टीमें सात मैच घरेलू मैदान पर और इतने ही मैच बाहर खेलेंगी। खास बात ये है कि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद सभी टीमों को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा। फैंस भी इसको लेकर काफी उत्सुक हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय कप्तान ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है।

गावस्कर ने किया बड़ा दावा

बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बार की विजेता टीम को लेकर बड़ा दावा किया है। पूर्व दिग्गज ने उस टीम के नाम का खुलासा किया है जिसे वह खिताब जीतने का हकदार मानते हैं।

गावस्कर ने कहा कि,

“उन्हें अपने पिछले सीजन में किए गए परफॉर्मेंस को भूलना होगा। भले ही जसप्रीत बुमराह आईपीएल में नहीं हैं लेकिन मुंबई की टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं। मैं इस टीम को टॉप 3 में देखता हूं।”

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफी पहले वनडे के लिए ऐसी होगी हार्दिक पांड्या की प्लेइंग XI, रोहित शर्मा की जगह इन्हें मिलेगा मौका

2 अप्रैल को होगा MI का पहला मैच

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। हालांकि, अब उम्मीद है कि 5 बार की चैंपियन टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी। मुंबई का पहला मैच 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ होगा।

ALSO READ: IPL 2023: जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी, पूरा सीजन खेलेगा ये घातक गेंदबाज, यॉर्कर किंग के नाम से है मशहूर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *